Kolkata Metro Underwater Tunnel: देश की पहली मेट्रो होने का गौरव प्राप्त कर चुकी ‘कोलकाता मेट्रो’ अब जल्द ही भारतीय रेल में एक कीर्तिमान रचने जा रही है... कोलकाता में देश का पहला अंडरवाटर रिवर टनल का निर्माण अपने अंतिम चरणों में है यानी अब वो दिन दूर नहीं जब नदी के नीचे मेट्रो चलती नजर आएंगी...जानिए कैसी होगी देश की पहली अंडरवाटर रिवर टनल (India's First Underwater Tunnel)..